scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमखेलप्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ आपराधिक कानून की सिफारिश करेगा आईओए पैनल

प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ आपराधिक कानून की सिफारिश करेगा आईओए पैनल

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) देश में डोपिंग से निपटने के लिए गठित भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की सात सदस्यीय समिति खेल मंत्रालय को एक ऐसा कानून पारित करने की सिफारिश करेगी जिससे प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं की तस्करी और खुले बाजार में प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री को आपराधिक गतिविधि बनाया जा सके।

आईओए की कार्यकारी परिषद के सदस्य और इस समिति के अध्यक्ष रोहित राजपाल ने कहा कि डोपिंग को बढ़ाने में संगठित ड्रग रैकेट भूमिका निभा रहे हैं और समिति इस मामले से बेहद आक्रामक तरीके से निपटने के लिए दिशानिर्देश और सिफारिशें जारी करेगी।

भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी राजपाल ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘आईओए डोपिंग की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है। हम (यह समिति) खेल मंत्रालय को एक ऐसा कानून बनाने की सिफारिश करना चाहते हैं जिससे प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं की तस्करी और इन प्रतिबंधित पदार्थों की खुले बाजार में बिक्री को आपराधिक गतिविधि बनाया जा सके। देखते हैं क्या होता है। ’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के पूर्व अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थों के उपयोग को दंडनीय अपराध बनाने की वकालत की थी लेकिन मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग करने वालों पर अब भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती।

पूर्व डेविस कप खिलाड़ी राजपाल ने स्पष्ट किया कि वह खिलाड़ियों पर डोपिंग के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने की बात नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों की नहीं बल्कि नशीली दवाओं के तस्करों की बात कर रहा हूं। बाजार में उपलब्ध प्रतिबंधित और प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं की मात्रा बहुत अधिक है। और संगठित गिरोह पूरे देश में इन पदार्थों को फैलाते हैं। ’’

राजपाल ने कहा, ‘‘हमारे कई एथलीट साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि कौन से पदार्थ का इस्तेमाल जायज है और कौन सी प्रतिबंधित। यह एक समस्या है और हमें इस पहलू पर भी काम करना होगा। ’’

उन्होंने कहा कि इस समस्या में कोचों की भी बड़ी भूमिका है और उन्होंने ‘समग्र डोपिंग रोकथाम कार्यक्रम’ के बारे में बात की जिस पर उनकी समिति विचार करेगी।

राजपाल ने कहा कि आईओए तत्काल प्रभाव से एक समर्पित डोपिंग रोधी शिक्षा कार्यक्रम शुरू कर रहा है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments