scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशरचनात्मक आलोचना का स्वागत, हम 'आप' सरकार की कमियों को ठीक कर रहे: दिल्ली की मुख्यमंत्री

रचनात्मक आलोचना का स्वागत, हम ‘आप’ सरकार की कमियों को ठीक कर रहे: दिल्ली की मुख्यमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को जलभराव और नागरिकों से जुड़े मुद्दों पर ‘रचनात्मक आलोचना’ का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार पिछली आप सरकार की ‘कमियों को ठीक कर रही है’।

गुप्ता की यह प्रतिक्रिया दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी सहित विभिन्न आप नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव वाले कई वीडियो साझा किए जाने के एक दिन बाद आई है। आप नेताओं ने इस मुद्दे के हल में विफल रहने के लिए सरकार पर निशाना साधा था।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जो लोग अब ‘सड़क देखिए, पानी देखिए’ कहते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं, वही लोग पांच महीने पहले सत्ता में थे। उन्होंने तब इसे ठीक क्यों नहीं किया?’

दिल्ली की मुख्यमंत्री के आरोपों और दावों पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

गुप्ता ने विपक्षी आप उन चीजों की ओर इशारा कर रही है जो वह एक दशक से अधिक समय तक दिल्ली की सत्ता में रहते हुए नहीं कर सकी।

उन्होंने कहा, ‘हम रचनात्मक आलोचना का स्वागत करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अब हम उन कमियों को ठीक कर रहे हैं जो उन्होंने छोड़ी है।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments