कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत तराली सीमा चौकी पर गश्त के दौरान 16.55 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 143 बटालियन के जवानों ने एक वैन को रोका और जांच करने पर 16 पैकेट बरामद किए।
बीएसएफ ने कहा, ‘‘सभी 16 पैकेट में चांदी के आभूषण पाए गए।’’ उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सामान का मूल्य लगभग 16.82 लाख रुपये है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति भारतीय नागरिक है।
बयान के अनुसार कानूनी कार्रवाई के लिए उस व्यक्ति को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.