नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक प्रतिशत बढ़कर 1,410 करोड़ रुपये हो गया।
हैदराबाद स्थित इस दवा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,392 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी आमदनी बढ़कर 8,545 करोड़ रुपये हो गई जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 7,673 करोड़ रुपये थी।
डॉ रेड्डीज के को-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जी. वी. प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने इस तिमाही में सालाना आधार पर दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की है जो ‘ब्रांडेड’ बाजारों में हमारी मजबूती एवं ‘निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी’ खंड में सकारात्मक गति को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी जेनेरिक बाजार में ‘लेनालिडोमाइड’ पर मूल्य निर्धारण का दबाव बढ़ने की उम्मीद है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘हम समग्र उत्पादकता में सुधार और कारोबार विकास के माध्यम से अपने आधार व्यवसाय को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
भाषा निहारिका अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.