scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशराजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार अन्य घायल

राजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार अन्य घायल

Text Size:

जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात सिखवाल इलाके में दो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मनोज जाखड़, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण की मौत हो गई।

उसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कार वाहन में सवार एक-दो लोग खिड़कियों को तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे जिससे वे घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है, जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments