scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्जो नोबेल इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी जेएसडब्ल्यू पेंट्स, सीसीआई की मांगी मंजूरी

एक्जो नोबेल इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी जेएसडब्ल्यू पेंट्स, सीसीआई की मांगी मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने 12,915 करोड़ रुपये के सौदे में नीदरलैंड की पेंट विनिर्माता एक्जो नोबेल की भारतीय इकाई में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मांगी है।

यह घटनाक्रम इस साल जून में जेएसडब्ल्यू पेंट्स की घोषणा के बाद हुआ है कि वह एक्ज़ो नोबेल इंडिया में 8,986 करोड़ रुपये में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद खुले बाजार से 3,929.06 करोड़ रुपये तक में 25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश आएगी। इससे यह सौदा कुल मिलाकर 12,915 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। इस प्रकार जेएसडब्ल्यू पेंट्स देश में पेंट उद्योग में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

सीसीआई में दाखिल अधिसूचना के अनुसार, “प्रस्तावित लेन-देन, अधिग्रहणकर्ता (जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड) द्वारा शेयर खरीद समझौते और अनिवार्य खुली पेशकश के माध्यम से लक्ष्य (एक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड) में 75 प्रतिशत तक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।”

पक्षों (जेएसडब्ल्यू पेंट्स और एक्ज़ो नोबेल इंडिया) ने कहा कि प्रस्तावित संयोजन किसी भी संभावित प्रासंगिक बाज़ार में प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताएं पैदा नहीं करता है।

जेएसडब्ल्यू पेंट्स, 23 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का एक हिस्सा है, जो भारत के अग्रणी समूहों में से एक है।

एक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड (एएनआईएल) एक सजावटी और औद्योगिक पेंट कंपनी है और नीदरलैंड स्थित एक्ज़ो नोबेल का हिस्सा है।

जून में, एक्ज़ो नोबेल एनवी ने एक वैश्विक बयान में कहा था कि उसने एक्ज़ो नोबेल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू समूह को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments