scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशकम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले सप्ताह दक्षिण बंगाल में भारी बारिश संभव

कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले सप्ताह दक्षिण बंगाल में भारी बारिश संभव

Text Size:

कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे अगले सप्ताह दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के प्रवाह और नमी की अधिकता के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में 22 जुलाई तक कहीं-कहीं अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने बुलेटिन में बताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने वाले अनुमानित कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण 23 जुलाई से दक्षिण बंगाल में वर्षा का क्रम तेज़ होगा और कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा कि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जैसे उप-हिमालयी जिलों में 22 जुलाई तक भारी से अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में 23 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र के अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments