नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के संगीत कार्यक्रम के दौरान डाटा स्टार्टअप कंपनी ‘एस्ट्रोनोमर’ के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख क्रिस्टीन कबोट को अपनी बांहों में भरते हुए दिखाई दिये।
कार्यक्रम को कवर कर रहे कैमरे ने जब बायरन की ओर जूम किया तो वह क्रिस्टीन को पीछे से पकड़ते नजर आये, लेकिन जैसे ही दोनों को कैमरे का अंदाजा हुआ क्रिस्टीन उनका हाथ छुड़ाकर अलग होते नजर आती हैं।
बायरन और क्रिस्टीन के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
यह घटना बुधवार को बोस्टन में कोल्डप्ले के संगीत कार्यक्रम के दौरान कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बायरन और क्रिस्टीन की आलोचना की और कहा कि दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं।
बायरन का यह कृत्य जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर लगी विशाल स्क्रीन पर प्रसारित हुआ, कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘या तो उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा है या फिर वे बहुत शर्मीले हैं।’’
भाषा
शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.