नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को नीरज गंभीर को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। उन्हें बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति चार अगस्त, 2025 या भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उनकी नियुक्ति के अनुमोदन की तिथि, जो भी बाद में हो, से प्रभावी होगी।
यह नियुक्ति, उनकी नियुक्ति की प्रभावी तिथि से तीन वर्षों के लिए है तथा बैंक और रिजर्व बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
गंभीर वर्तमान में बैंक में समूह कार्यकारी (ट्रेजरी, बाजार और थोक बैंकिंग उत्पाद) हैं।
वर्ष 2020 में बैंक में शामिल होने से पहले, वह नोमुरा, इंडिया के प्रबंध निदेशक थे और उनके ‘फिक्स्ड इनकम’ व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे थे।
सूचना में कहा गया है कि इसके अलावा अर्जुन चौधरी ने समूह कार्यकारी (एफ्लुएंट बैंकिंग, कार्ड्स, पेमेंट्स और रिटेल लेंडिंग) के पद से इस्तीफा दे दिया है।
वह 31 अगस्त, 2025 को बैंक की सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.