scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशराजनीतिक समाधान के लिए केंद्र और नगा समूहों के बीच बैठक हुई

राजनीतिक समाधान के लिए केंद्र और नगा समूहों के बीच बैठक हुई

Text Size:

दीमापुर (नगालैंड), 17 जुलाई (भाषा) लंबे समय से लंबित नगा राजनीतिक मसले के स्थायी समाधान की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार के शांति वार्ताकार ए के मिश्रा ने बृहस्पतिवार को नगा राजनीतिक समूहों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक की।

इस बैठक में एनएनपीजी की कार्यसमिति के दो गुट एक साथ आए। एक गुट का नेतृत्व एन किटोवी झिमोमी ने किया जबकि दूसरे का नेतृत्व नियोकपाओ कोन्याक और एलेज़ो वेनुह कर रहे थे।

मिश्रा की यात्रा के दौरान एनएससीएन (के) निकी समूह के प्रतिनिधियों से भी मिलने की उम्मीद है।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एनएनपीजी कार्यसमिति के संयोजक झिमोमी ने शीघ्र समाधान की प्रतिबद्धता जताई और अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की बात कही।

कार्यसमिति के सह-संयोजक इसाक सुमी ने नगा समूहों के एकजुट होकर समाधान पर पहुंचने की जरूरत बताई।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments