scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअसम में वन क्षेत्र से हटाए गए लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक की मौत, कई घायल

असम में वन क्षेत्र से हटाए गए लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक की मौत, कई घायल

Text Size:

ग्वालपाड़ा (असम), 17 जुलाई (भाषा) असम के ग्वालपाड़ा जिले के पैकन रिजर्व फॉरेस्ट में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण रोधी अभियान में हटाए गए लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वन रक्षकों और पुलिसकर्मियों पर कथित अतिक्रमणकारियों ने लाठियों से हमला किया। ये लोग पैकन रिजर्व फॉरेस्ट के एक हिस्से की घेराबंदी करने गए थे, जहां शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि बेदखल किए गए लोगों ने वन रक्षकों और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ भविष्य में अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग एक नहर खोदना चाहता था। कल यह काम शांतिपूर्ण ढंग से किया गया लेकिन आज सुबह जब टीम पहुंची तो इलाके के लोगों ने उन पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि पथराव में कई पुलिसकर्मी और वनकर्मी घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ये हमला 12 जुलाई के अतिक्रमण रोधी अभियान से प्रभावित हुए लोगों ने किया है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments