scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशबिहार: एसआईआर के दौरान वरिष्ठ पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाला बीडीओ निलंबित

बिहार: एसआईआर के दौरान वरिष्ठ पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाला बीडीओ निलंबित

Text Size:

कटिहार (बिहार), 15 जुलाई (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में तैनात उस प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया जिसने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। प्रशासन ने यह जानकारी दी।

जिस बीडीओ को निलंबित किया गया है वह मतदाता सूची को लेकर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी पर कथित तौर पर परेशान करने का आरोप लगाने के बाद हाल ही में चर्चा में थे।

एक बयान में जिला प्रशासन ने कहा कि निलंबन का आदेश जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा दिया गया, जिनका मानना था कि बारसोई के बीडीओ हरिओम शरण को दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब ‘संतोषजनक नहीं’ था।

बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से बदनाम करने वाले अभियान में शामिल बीडीओ को उनके आचरण के लिए विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह एक लोक सेवक के लिए अनुचित कृत्य था।

शरण ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित एसडीओ द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

हालांकि कथित त्यागपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिलाधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला और बीडीओ ने माफी मांगने के बाद फिर काम करना शुरू कर दिया था।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments