scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशदेवरिया में वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

देवरिया में वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

Text Size:

देवरिया (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) देवरिया शहर में एक वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब दस बजे देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में गांव फुलवरिया के पास उस समय की है जब गांव रानीघाट निवासी इंद्रदेव (55) मजदूरी करके शहर से वापस घर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस तथा परिजनों को सूचित किया तथा घायल को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

वैभव खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments