scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशदिल्ली की यमुना नदी के किनारे नवंबर से क्रूज सेवा शुरू होगी: अधिकारी

दिल्ली की यमुना नदी के किनारे नवंबर से क्रूज सेवा शुरू होगी: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) दिल्ली के निवासी नंवबर में सोनिया विहार और जगतपुर के बीच यमुना नदी के किनारे ‘क्रूज’ सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये पहल यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

योजना के तहत, पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना के आठ किलोमीटर के हिस्से को विकसित किया गया है।

क्रूज सेवा शुरू करने के लिए पांच एजेंसियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग इस महत्वाकांक्षी परियोजना में हितधारक हैं।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments