scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशपश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ‘इन्फ्लुएंसर’ को पीटा

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ‘इन्फ्लुएंसर’ को पीटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में इंटरनेट पोस्ट को लेकर लोगों के एक समूह ने सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ की पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार साझा किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा हुआ दिखाया गया और उसकी पिटाई की जा रही थी।

बाद में उस व्यक्ति की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया, ‘‘हमलावरों की पहचान प्रदीप ढाका और उसके दोस्तों के रूप में हुई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और हमलावरों का पता लगाने तथा उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।’’

उन्होंने बताया कि शर्मा और ढाका दोनों ही सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ हैं और वे तिलक नगर के मॉल रोड पर एक आम सभा में शामिल होने आए थे।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments