नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) स्पाइसजेट के एक विमान में दो उपद्रवी यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में सोमवार को जबरन घुसने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है।
स्पाइसजेट ने बताया कि विमान को मुंबई जाना था, उसे वापस ‘बे’ पर लाया गया और दोनों यात्रियों को उतारकर उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दिया गया।
उसने कहा, ‘‘14 जुलाई, 2025 को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282 से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया।’’
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की और विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया।’’
विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान संख्या एसजी 9282 को मूल रूप से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।
भाषा सिम्मी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.