scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशअर्थजगतवाणिज्य मंत्रालय नये बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देन के लिए जल्दी दिशानिर्देश जारी करेगा

वाणिज्य मंत्रालय नये बाजारों में निर्यात को बढ़ावा देन के लिए जल्दी दिशानिर्देश जारी करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सरकार नए बाजारों में देश के निर्यात को बढ़ावा देने और पहली बार निर्यात करने वाले निर्यातकों को समर्थन देने के लिए जल्द ही नए दिशानिर्देश जारी करेगी।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए जिलों के साथ साझेदारी करेगा।

गोयल ने यहां राष्ट्रीय एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) 2024 पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही कुछ और दिशानिर्देश जारी करेगा। इसमें इस बात का जिक्र होगा कि हम नए बाजारों, नए उत्पादों और नए निर्यातकों, यानी पहली बार निर्यात करने वाले निर्यातकों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं।’’

मंत्री ने कहा कि भारत 2027 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमारे पास इतने विविध उत्पाद हैं जो भारत को वैश्विक स्तर पर ले जा सकते हैं।

उन्होंने वायनाड की कॉफी, रत्नागिरी के आम और पुलवामा के केसर का उदाहरण देते हुए कहा कि ये उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करते हैं जो भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर सकते हैं।

गोयल ने कहा कि 27 राज्यों को पीएम एकता मॉल स्थापित करने की मंजूरी दी गई है, जो विभिन्न राज्यों के उत्पादों को बढ़ावा देगा।

ओडीओपी पहल के तहत, सरकार ने देश भर के 750 से ज्यादा जिलों से 1,200 से ज्यादा उत्पादों की पहचान की है। ये उत्पाद कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, हस्तशिल्प और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य मूल्य संवर्धन, विपणन को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों से जोड़ना है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments