scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक बैंक ने राघवेंद्र एस. भट को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

कर्नाटक बैंक ने राघवेंद्र एस. भट को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणप्रदाता कर्नाटक बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने राघवेंद्र श्रीनिवास भट को तीन महीने के लिए अपना अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कर्नाटक बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह नियुक्ति 16 जुलाई, 2025 से तीन महीने की अवधि के लिए या नियमित एमडी और सीईओ की नियुक्ति, जो भी पहले हो, तक प्रभावी होगी।

यह कदम श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा द्वारा 29 जून को मुंबई स्थानांतरित होने के अपने फैसले सहित व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद उठाया गया है। इसके अलावा, कार्यकारी निदेशक शेखर राव ने मंगलुरु स्थानांतरित होने में असमर्थता और अन्य व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था।

भट, ने दो जुलाई, 2025 को बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) का कार्यभार संभाला था, ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वर्ष 1981 में बैंक में क्लर्क के रूप में अपना करियर शुरू किया।

कर्नाटक बैंक को विश्वास है कि भट की विशेषज्ञता और नेतृत्व बैंक को निरंतर विकास और सफलता की ओर ले जाएगा।

भट ने कहा, ‘‘मुझे कर्नाटक बैंक में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में शामिल होने पर गर्व है। बैंक द्वारा एक सदी से भी अधिक समय से बनाए गए विश्वास और सद्भावना के साथ, मैं उस मजबूत नींव को और मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने के लिए सभी अंशधारकों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ।’’

बैंक ने कहा कि यह नियुक्ति आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments