scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशदेवरिया के बीपीसीएल तेल डिपो परिसर में खड़े टैंकर में लगी आग

देवरिया के बीपीसीएल तेल डिपो परिसर में खड़े टैंकर में लगी आग

Text Size:

देवरिया (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के तेल डिपो की पार्किंग में खाली खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार की रात की है और आग लगने का कारण बैटरी में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार बैतालपुर के गुदड़ी में स्थित बीपीसीएल के डिपो के समीप पार्किंग में कई खाली टैंकर खड़े थे और रविवार को अवकाश होने के कारण टैंकरों में पेट्रोलियम पदार्थ नहीं भरा गया था।

उसने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे अचानक बैटरी के शार्ट सर्किट से एक टैंकर में आग लग गई और आग केबिन तक पहुंच गई।

सूचना पर दमकल की गाड़ी कुछ देर में पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments