scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशएमएससीबी ‘घोटाला’: ईडी के आरोपपत्र में राकांपा (एसपी) के विधायक रोहित पवार बतौर आरोपी नामजद

एमएससीबी ‘घोटाला’: ईडी के आरोपपत्र में राकांपा (एसपी) के विधायक रोहित पवार बतौर आरोपी नामजद

Text Size:

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में हाल में दाखिल किये गये आरोपपत्र में राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार को आरोपी बनाया है।

यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। हालांकि इसका विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ है।

एमएससीबी का धनशोधन मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की अगस्त 2019 में दर्ज की गयी प्राथमिकी पर आधारित है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एमएससीबी के तत्कालीन अधिकारियों और निदेशकों ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना अपने रिश्तेदारों/निजी व्यक्तियों को औने-पौने दामों पर धोखाधड़ी से एसएसके (सहकारी चीनी कारखाने) बेचा था।

अहिल्यानगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक पवार से ईडी ने इस मामले के सिलसिले में पहले दो बार पूछताछ की थी।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments