scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशबिहार में तीन चौथाई मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं : गहन पुनरीक्षण पर निर्वाचन आयोग

बिहार में तीन चौथाई मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं : गहन पुनरीक्षण पर निर्वाचन आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि से 14 दिन पहले लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 74 प्रतिशत से अधिक ने अपने प्रपत्र जमा करा दिए हैं।

पुनरीक्षण अभियान के दूसरे चरण में, बूथ स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और उनके भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं।

गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण और अपलोडिंग का काम जारी है और बूथ-स्तरीय अधिकारियों ने अब तक एकत्र किए गए कुल गणना प्रपत्रों में से 3.73 करोड़ प्रपत्रों को डिजिटलीकृत और अपलोड कर दिया है।

आयोग ने यह भी बताया कि निर्वाचन और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा अपलोड किए गए प्रपत्रों के सत्यापन के लिए उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ईसीआईनेट’ में एक नया मॉड्यूल लागू किया गया है।

गणना प्रपत्र 25 जुलाई से पहले जमा किए जा सकते हैं।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments