लंदन, 11 जुलाई (भाषा) भारत ने शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रन के जवाब में चाय तक एक विकेट पर 44 रन बना लिए।
केएल राहुल 13 रन और करुण नायर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दूसरे ओवर में 13 रन पर आउट हो गए।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने श्रृंखला में लगातार दूसरी बार पांच विकेट (74 रन देकर पांच विकेट) लिए लेकिन जैमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन तक पहुंचाया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.