scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका में बने परिधान को ब्रिटेन में शुल्क मुक्त प्रवेश

श्रीलंका में बने परिधान को ब्रिटेन में शुल्क मुक्त प्रवेश

Text Size:

कोलंबो, 11 जुलाई (भाषा) अमेरिका द्वारा श्रीलंका से आयातित सभी वस्तुओं पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद, शुक्रवार को ब्रिटिश सरकार ने यहां विनिर्मित परिधानों को शुल्क-मुक्त प्रवेश की अनुमति देने की घोषणा की। इससे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है।

कोलंबो में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एंड्रयू पैट्रिक ने कहा, “यह श्रीलंकाई परिधान क्षेत्र और ब्रिटेन के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी बात है।”

अमेरिका के बाद ब्रिटेन, श्रीलंका का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार है।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को उदार मूल नियम लागू किए हैं, जिनसे विकासशील देशों को लाभ होगा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने पर देश के सबसे बड़े उद्योग मंडल ने कहा कि उच्च शुल्क से हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी।

उद्योग मंडल ने सरकार से बेहतर परिणाम के लिए अमेरिका के साथ आगे बातचीत जारी रखने का आग्रह किया।

श्रीलंका सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह शुल्क पर ‘द्विपक्षीय रूप से लाभकारी’ परिणाम के लिए अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेगी। शुल्क एक अगस्त से लागू होगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments