मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर भोरघाट में मंकी हिल के निकट शुक्रवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और पुणे जाने वाली दो ट्रेन रुकी हुई हैं।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नील ने बताया कि पर्वतीय भोरघाट रेल खंड में मंकी हिल हॉल्ट स्टेशन के निकट अपराह्न करीब 2 बजे मालगाड़ी का ‘ब्रेक वैन’ (गार्ड का डिब्बा) पटरी से उतर गया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में ‘‘किसी के घायल होने की सूचना नहीं है’’।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.