scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशउप्र: मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती के पुनरुद्धार का कार्य शुरू

उप्र: मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती के पुनरुद्धार का कार्य शुरू

Text Size:

लखनऊ, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में विलुप्त हो रही नदियों को फिर से अस्तित्व में लाने के लिए जारी अभियान के तहत श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस कदम से न सिर्फ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी बल्कि आसपास के किसानों को भी राहत मिलेगी।

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल संकट और पर्यावरणीय संतुलन बनाने के लिए जिले में विलुप्त हो रही बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार के लिए काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार के लिए ‘रिमोट सेंसिंग’ तकनीक से नदी की सीमाओं को चिन्हित किया गया और अब इस पर काम शुरू हो चुका है।

द्विवेदी और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने पूजा-अर्चना के बाद फावड़ा चलाकर इस कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार का कार्य जन सहयोग और मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि बरसात के बाद नदी की सफाई और प्रवाह को पुनः ठीक करने का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा ताकि नदी अगले वर्ष अपने स्वाभाविक रूप में लौट सके।

उन्होंने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी की कुल लंबाई 67.03 किमी है और इसका बाढ़ क्षेत्र 18356.64 हेक्टेयर है।

अधिकारी ने बताया कि नदी का 16.91 किमी हिस्सा अवरोधित है जबकि शेष 51.12 किमी का हिस्सा स्वाभाविक रूप में मौजूद है।

उन्होंने बताया कि इस पुनरोद्धार कार्य में नदी के प्रवाह क्षेत्र को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

द्विवेदी ने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार से आसपास के किसानों को जल आपूर्ति में मदद मिलेगी, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

बूढ़ी राप्ती नदी 54 गांवों से गुजरती है और अंत में राप्ती नदी में मिल जाती है।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments