नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) तमिल अभिनेता धनुष अभिनीत फिल्म ‘कुबेर’ 18 जुलाई को ‘ओटीटी’ मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी। ‘प्राइम वीडियो’ ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
निर्देशक शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु अभिनेता नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सरभ और दलीप ताहिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक साधारण आदमी, प्रायश्चित की अपनी असाधारण यात्रा पर। ‘कुबेर’ प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से।’
श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज़ एलएलपी और एमिगोस क्रिएशन के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव द्वारा निर्मित, यह फिल्म पांच भाषाओं (तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज़ हुई।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.