भुवनेश्वर, 11 जुलाई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है।
खरगे ने यहां पार्टी के ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देश के दलितों, आदिवासियों और युवाओं को भाजपा शासन में अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीखना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र की भाजपा सरकार हमारे संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है।’’
खरगे ने यह भी दावा किया कि भाजपा समर्थक ओडिशा में दलितों और सरकारी अधिकारियों पर हमले कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अगर दलित, आदिवासी और युवा अपने अधिकारों के लिए लड़ना नहीं सीखेंगे तो भाजपा उनका सफाया कर देगी।’’
केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने भारत में 160 सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना की जबकि भाजपा सरकार ने ‘‘उनमें से 23 का निजीकरण कर दिया।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.