scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशभारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के दो नागरिक मणिपुर से गिरफ्तार

भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के दो नागरिक मणिपुर से गिरफ्तार

Text Size:

शिलांग, 11 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश के दो नागरिकों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने के आरोप में मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से सीमा पार करने में उनकी मदद करने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, सीमा सुरक्षा बल और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम ने शिलांग के पास मावलाई बाईपास पर गुवाहाटी जा रही एक कार को रोका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहने पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध रूप से सीमा पार करने में उनकी मदद करने वाले दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों की गुवाहाटी जाने की योजना थी।”

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments