scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमविदेशनेपाल में भारतीय दूतावास ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह का आयोजन किया

नेपाल में भारतीय दूतावास ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह का आयोजन किया

Text Size:

काठमांडू, 10 जुलाई (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के अवसर पर एक प्रार्थना समारोह का आयोजन किया।

नेपाल के विभिन्न मठों से बौद्ध धर्म की थेरवाद, महायान और बज्रयान परंपराओं के भिक्षुओं और प्रतिनिधियों ने प्रार्थना समारोह में भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन दूतावास परिसर में किया गया।

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘पवित्र मंत्रोच्चार और प्रार्थनाओं ने सारनाथ में भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेश को सम्मान दिया तथा भारत और नेपाल के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments