scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशबिहार में नशे में धुत चालक ने तेजस्वी के काफिले में घुसाई कार, गिरफ्तार

बिहार में नशे में धुत चालक ने तेजस्वी के काफिले में घुसाई कार, गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 10 जुलाई (भाषा) बिहार के पटना जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के काफिले में अपनी कार घुसाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत था।

सुल्तानगंज थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात उस समय हुई जब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव जे पी गंगा पथ से गुजर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वाहन अचानक काफिले में घुस गया, तो गश्त पर तैनात कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। जांच करने पर पता चला कि चालक शराब के नशे में था।’’

एसएचओ ने बताया, ‘‘वह पटना जिले के मोकामा का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ बीएनएस और मद्य निषेध कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments