scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपाटिल ने नदी पुनर्जीवन, जल सुरक्षा के लिए आईआईटी के नेतृत्व वाले नवाचारों की समीक्षा की

पाटिल ने नदी पुनर्जीवन, जल सुरक्षा के लिए आईआईटी के नेतृत्व वाले नवाचारों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बुधवार को आईआईटी-बीएचयू और आईआईटी-दिल्ली में उत्कृष्टता केंद्र की अनुसंधान गतिविधियों की समीक्षा की तथा जल सुरक्षा, नदी पुनर्जीवन और सतत पर्यावरणीय कार्यों के प्रति संस्थानों के योगदान की सराहना की।

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्थापित ये उत्कृष्टता केंद्र देश की जल चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से नवाचार और तकनीकी अनुसंधान में अग्रणी हैं।

पाटिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जल प्रबंधन, नदी पुनर्जीवन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार और तकनीकी अनुसंधान पर निरंतर जोर दिया जा रहा है।’’

समीक्षा में अनेक पहल की जानकारी दी गई, जिनमें एक समग्र नदी पुनर्जीवन योजना भी शामिल है, जिसमें न केवल पारिस्थितिकी प्रबंधन बल्कि राजस्व सृजन मॉडल भी शामिल है।

परियोजनाओं में छोटी नदियों के लिए टिकाऊ प्रबंधन रणनीतियों को शामिल किया गया है।

पाटिल ने नदी पुनर्जीवन और पर्यावरण संरक्षण के लिए विज्ञान-समर्थित, नवीन दृष्टिकोणों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments