होशियारपुर (पंजाब), नौ जुलाई (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के डंडोह गांव में एक घर से तीन घंटे के अभियान के बाद एक तेंदुए को सुरक्षित निकाल लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह अभियान मंगलवार रात जनौरी के निकट डंडोह गांव में चलाया गया।
वन्यजीव मंडल अधिकारी (डीएफओ) अमनीत सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि डंडोह में एक घर के अंदर एक तेंदुआ देखा गया है। इसके बाद वन अधिकारी विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और तेंदुए को घर के उस कमरे में पाया जहां चारा रखा हुआ था।
उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दो पशु चिकित्सकों की मदद से तेंदुए को बेहोश करने के लिए ‘डार्ट गन’ का इस्तेमाल किया गया। तेंदुए को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर उसी रात जंगल में छोड़ दिया गया।
डार्ट गन का उपयोग किसी खतरनाक जानवर को सुरक्षित दूरी से बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के लिए किया जाता है।
डीएफओ ने बताया कि डंडोह गांव शिवालिक वन क्षेत्र की सीमा पर स्थित है जहां हाल के वर्षों में तेंदुओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। इसी कारण आस-पास के गांवों में तेंदुए दिखने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.