scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशउमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं

उमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं

Text Size:

कोलकाता, नौ जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में मुलाकात कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह एक ‘शिष्टाचार मुलाकात’ होगी, हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हावड़ा स्थित राज्य सचिवालय में मुलाकात कर सकते हैं। यह एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट है।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों की यह पहली मुलाकात होगी। आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments