scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशभाजपा विधायक के बेटे के वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

भाजपा विधायक के बेटे के वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

Text Size:

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में भाजपा विधायक सुरेश धस के बेटे द्वारा कथित तौर पर चलाये जा रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की चपेट में आने से 34 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे अहिल्यानगर-पुणे मार्ग पर सुपा में हुई इस घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि आष्टी विधायक सुरेश धस के बेटे सागर धस (26) ‘एमजी ग्लोस्टर’ वाहन में अहिल्यानगर से पुणे की ओर जा रहे थे।

पीड़ित के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पारनेर निवासी नितिन शेलके, जटेगांव जंक्शन के पास अपनी मोटरसाइकिल पर पुणे-अहिल्यानगर रोड पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सागर धस कथित तौर पर गाड़ी चला रहे थे और अन्य दोस्त उनके साथ वाहन में बैठे थे।

दुर्घटना के बाद शेलके को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सुपा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments