scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशओडिशा के गांव में अतिसार का प्रकोप अब नियंत्रण में: अधिकारी

ओडिशा के गांव में अतिसार का प्रकोप अब नियंत्रण में: अधिकारी

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ जुलाई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले के एक गांव में अतिसार (डायरिया) का प्रकोप अब नियंत्रण में है और एक मरीज का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले के डिगापहांडी खंड के उस्तापल्ली गांव में छह जुलाई को अतिसार का पहला मामला सामने आया था।

सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि सोमवार तक 11 ग्रामीणों को अतिसार हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, हालांकि मंगलवार को किसी भी नये मरीज को भर्ती नहीं कराया गया।

उन्होंने बताया कि 11 मरीजों में से पांच को दिगपहांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य छह को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि दस मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘पांच साल के एक बच्चे को सांस संबंधी समस्या है और उसका अभी भी ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’

इससे पहले, दो व्यक्तियों दाश सबर (70) और प्रकाश रायत (37) के परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि उन दोनों की मौत अतिसार के कारण हुई।

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंगलवार को एक बयान में स्पष्ट किया कि सबर की मौत मेलेना के कारण हुई, जबकि रायत की मौत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments