scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमदेशग्रेटर नोएडा: पार्क के फव्वारे के हौद में डूबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

ग्रेटर नोएडा: पार्क के फव्वारे के हौद में डूबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

Text Size:

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ जुलाई (भाषा) ग्रेटर नोएडा में एक बच्चे की पार्क के फव्वारे के हौद में डूबने के कारण कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर पी-3 स्थित डी पार्क में उस समय की है जब इसी सेक्टर के डी ब्लॉक में किराए पर रहने वाले सुभाष का बेटा पृथ्वी फव्वारे के हौद में बारिश के जमा पानी में नहा रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह डूब गया जिसके बाद पार्क में मौजूद युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को पानी से निकाल कर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जनपद के निवासी पृथ्वी के पिता सुभाष यहां पैकेजिंग फैक्टरी में नौकरी करते हैं, जबकि उसकी मां रुचि घरेलू सहायिका है।

भाषा सं खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments