scorecardresearch
सोमवार, 7 जुलाई, 2025
होमदेशमणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो किशोर हिरासत में

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो किशोर हिरासत में

Text Size:

इंफाल, सात जुलाई (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने दो प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जबकि दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके) के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को रविवार को केइराओ खुनोऊ क्षेत्र से पकड़ा गया, जिनमें से दो किशोर हैं जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के दो कार्यकर्ताओं को रविवार को केइबी हेइकाक मापान अवांग लेइकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों उग्रवादी जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे और वे जिस दौरान वसूली के लिए आए थे उस समय ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को बिष्णुपुर जिले के शांतिपुर इलाके में नेपाली बस्ती में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने दो राइफल, दो खाली मैगजीन, सात हैंडसेट, दो मोर्टार और अन्य सामान बरामद किया।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments