scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएसीएम टेक्नोलॉजी का बोर्ड नौ जुलाई को 200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा

जीएसीएम टेक्नोलॉजी का बोर्ड नौ जुलाई को 200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा

Text Size:

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी जीएसीएम टेक्नोलॉजी (जीएटेक) का निदेशक मंडल योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि बोर्ड नौ जुलाई, 2025 को बैठक करेगा, जिसमें एक या अधिक किस्तों में योग्य संस्थागत नियोजन के जरिए 200 करोड़ रुपये तक की प्रतिभूतियां जारी और आवंटित की जाएंगी।

तेलंगाना स्थित कंपनी ने कहा कि बोर्ड चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेगा और उन्हें मंजूरी देगा।

कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही में कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित शिक्षा प्रौद्योगिकी और शिक्षा आंकड़ा कंपनी डब्ल्यूईएक्सएल एजु में 30 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है।

इस सौदे का अनुमानित मूल्यांकन लगभग 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments