ईटानगर, तीन जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अरुणाचल प्रदेश में ‘दुग्ध संघ’ और ‘दुग्ध महासंघ’ स्थापित करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनडीडीबी के कोलकाता क्षेत्रीय प्रमुख एस. रॉय ने बताया कि राज्य की पांच प्रमुख नदी घाटियों के आधार पर पांच दुग्ध संघ स्थापित करने की योजना तैयार की गई है तथा इसकी शुरुआत लोहित नदी घाटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहित, नामसाई और निचली दिबांग घाटी जिलों से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर बाद में सियांग, सुबनसिरी, कामेंग और तिरप नदी घाटियों में भी दुग्ध संघ स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर ये दुग्ध संघ राज्य का ‘दुग्ध महासंघ’ बनाएंगे और इससे डेयरी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य संबद्ध गतिविधियों में नए अवसर खुलेंगे।
राज्य पशुपालन, पशु चिकित्सा एवं डेयरी विकास निदेशक डी लोंगरी ने सर्वेक्षण कार्य समय पर पूरा करने पर जोर दिया और लोहित घाटी के लिए समय सीमा 31 जुलाई 2025 तय की।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.