scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज इंडस्ट्रीज रसायन कारोबार के क्षमता विस्तार पर 750 करोड़ रुपये निवेश करेगी

गोदरेज इंडस्ट्रीज रसायन कारोबार के क्षमता विस्तार पर 750 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) गोदरेज इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने रसायन कारोबार की क्षमता का विस्तार करने और उच्च वार्षिक राजस्व हासिल करने के लिए अगले कुछ वर्षों में 750 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका रसायन व्यवसाय 2030 से पहले एक अरब डॉलर का वैश्विक व्यवसाय बनने की अपनी विकास योजना के हिस्से के रूप में महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार करेगा।

उसने कहा, “अगले कुछ वर्षों में विस्तार के लिए कुल पूंजीगत व्यय 750 करोड़ रुपये से अधिक होने के साथ, कंपनी ने पहले ही कई परियोजनाएं शुरू कर दी हैं।”

गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) अपनी ‘फैटी अल्कोहल’ और ‘यूरिक एसिड’ क्षमता को दोगुना करेगी, जिसमें क्रमशः 35,000 टन प्रति वर्ष और 20,000 टन प्रति वर्ष की वृद्धि होगी।

इसने अपनी विशेष क्षमता को तीन गुना कर 21,000 टन प्रति वर्ष कर दिया है, जबकि ग्लिसरीन क्षमता को दोगुना करके 24,000 टन प्रति वर्ष कर दिया जाएगा।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments