नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक घर में महिला और उसका किशोर बेटा मृत पाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को शक है कि इस घटना में परिवार का घरेलू सहायक शामिल है। घरेलू सहायक फिलहाल फरार है।
उसने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां उसे दो शव मिले।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला (42) का शव शयनकक्ष में और उसके बेटे का शव स्नानगृह में मिला। घटना के संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है।
भाषा खारी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.