scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया की बिक्री 2025 की पहली छमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़ी

किआ इंडिया की बिक्री 2025 की पहली छमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,139 इकाई रही है।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीते वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 1,26,137 वाहन बेचे थे।

बयान के अनुसार, वैश्विक बाजारों में भी भारत में बने किआ के वाहनों का आकर्षण बना हुआ है। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में 11,813 वाहनों का निर्यात किया।

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “2025 की पहली छमाही किआ इंडिया के लिए उत्साहजनक रहा। उद्योग में व्यापक चुनौतियों के बावजूद लगातार वृद्धि बनी हुई है। हमारी हाल में पेश की गई कैरेन्स क्लेविस को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस महीने हमारा पहला भारत में विनिर्मित ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) पेश हो रहा है। इसके साथ हम अपने वाहनों के पोर्टफोलियो को और विविध बना रहे हैं… हमें विश्वास है कि यह देश के तेजी से बदलते वाहन परिदृश्य में हमारी उपस्थिति को और बढ़ाएगा।’’

भाषा

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments