scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशबांसवाड़ा जिले में महिला पर तलवार से हमला, मौत : पुलिस

बांसवाड़ा जिले में महिला पर तलवार से हमला, मौत : पुलिस

Text Size:

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला की तलवार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना कलिंजरा कस्बे में हुई और सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस आरोपी महिपाल बागोरा की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, हमलावर एक कार में आया और महिला पर तलवार से कई बार वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अपने वाहन को पास में छोड़कर पैदल ही भाग गया।

राहगीरों ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान लीला ताबियार (36) के रूप में हुई है।

बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया, ‘महिला शिक्षिका है। उसके कथित पूर्व प्रेमी महिपाल बागोरा ने उस पर तलवार से हमला किया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है और उसकी पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।’

पुलिस ने कहा कि कई टीमें गठित की गई हैं और आस-पास के इलाकों से फुटेज की जांच की जा रही है। कलिंजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments