scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र विधानसभा में नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना के लिए विधेयक पेश

महाराष्ट्र विधानसभा में नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना के लिए विधेयक पेश

Text Size:

मुंबई, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना करने के उद्देश्य से विधानसभा में सोमवार को एक विधेयक पेश किया।

महाराष्ट्र में अगले साल 31 अक्टूबर से विशाल कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन पेश किए गए इस विधेयक में नासिक और त्र्यंबकेश्वर सहित आस-पास के क्षेत्रों में कुंभ मेले और उससे जुड़ी गतिविधियों के आयोजन और प्रबंधन के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना करने का प्रावधान रखा गया है।

इस वर्ष चार जून को देवेन्द्र फडणवीस मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किये जाने के बाद प्राधिकरण पर अध्यादेश जारी किया गया था।

विधेयक के अनुसार, नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण में 22 सदस्य होंगे और नासिक संभाग आयुक्त इसका नेतृत्व करेंगे तथा इसमें नासिक के जिलाधिकारी और नासिक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भी उपाध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे।

इस प्राधिकरण की स्थापना होने के बाद अध्यक्ष कुंभ मेले के लिए सेवाओं, सुविधाओं, परिसरों, वाहन आदि उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों और अन्य प्राधिकरणों को निर्देश दे सकते हैं।

प्राधिकरण के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा के लिए मंत्रियों की एक समिति भी गठित की जाएगी।

सिंहस्थ कुंभ मेला अगले वर्ष 31 अक्टूबर को त्र्यंबकेश्वर और नासिक के रामकुंड में ‘ध्वजारोहण’ (ध्वज फहराने) के साथ प्रारंभ होगा। यह ध्वज 24 जुलाई, 2028 को उतारा जाएगा, जो हर 12 वर्ष में होने वाले इस भव्य आयोजन की समाप्ति को चिह्नित करेगा।

इस कुंभ मेले में कई करोड़ तीर्थयात्रियों के शामिल होने की संभावना है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments