scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशडीआरआई ने 18.2 करोड़ रुपये मूल्य की 92.1 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की

डीआरआई ने 18.2 करोड़ रुपये मूल्य की 92.1 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने करीब 18.2 करोड़ रुपये मूल्य की 92.1 लाख विदेशी सिगरेट जब्त की हैं। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि ‘बाथरूम और सैनिटरी फिटिंग’ की आड़ में विदेशी सिगरेटों की दुबई से भारत में तस्करी की जा रही है। इसके बाद डीआरआई, चेन्नई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने जे-मातादी एफटीडब्ल्यूजेड (विदेशी व्यापार गोदाम क्षेत्र) जाने वाले एक कंटेनर को रोका।

विस्तृत जांच से पता चला कि उक्त कंटेनर में माल की गलत घोषणा की गई है और उसमें विभिन्न ब्रांडों की विदेशी मूल की 92.1 लाख सिगरेट थीं।

बयान में कहा गया कि डीआरआई ने 23 जून को लगभग 18.2 करोड़ रुपये मूल्य की 92.1 लाख विदेशी सिगरेट जब्त कर लीं।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments