scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशहमारे समूह के बनाए ड्रोन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अग्रणी भूमिका निभायी : गौतम अदाणी

हमारे समूह के बनाए ड्रोन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अग्रणी भूमिका निभायी : गौतम अदाणी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उनके समूह द्वारा बनाए गए ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणालियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अग्रणी भूमिका निभाई थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब के तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ शुरू किया गया था।

अपने समूह की वार्षिक आम बैठक में अदाणी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर हुआ और हमने कर दिखाया।’’

‘अदाणी डिफेंस’ द्वारा निर्मित हथियारों ने सटीक हमले किए, जबकि इसकी ड्रोन रोधी इकाइयों ने जवाबी खतरों से भारतीय संपत्तियों की रक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ड्रोन आसमान में नजर रखने वाली आंख के साथ-साथ हमले की तलवार भी बन गए हैं और हमारी ड्रोन रोधी प्रणालियों ने हमारे बलों और नागरिकों की सुरक्षा में मदद की है।’’

‘अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज’ (अडानी डिफेंस की 26 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी) और इजराइल की ‘एल्बिट सिस्टम्स’ की साझेदारी में विकसित स्काईस्ट्राइकर हथियार या कामिकेज़ ड्रोन 5-10 किलोग्राम के हथियार ले जा सकते हैं, 100 किलोमीटर तक की कम ऊंचाई पर चुपचाप उड़ सकते हैं, और लक्ष्य पर सटीक हमला कर सकते हैं।

अदाणी ने कहा, ‘‘जैसा कि मेरा हमेशा से मानना है कि हम सुरक्षित क्षेत्रों में काम नहीं करते हैं। हम वहां काम करते हैं, जहां यह जरूरी है, जहां भारत को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’

अदाणी ने वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारे बहादुर पुरुष और महिलाएं वर्दी में डटे रहे। प्रसिद्धि के लिए नहीं, पदकों के लिए नहीं, बल्कि कर्तव्य के लिए। उनके साहस ने हमें याद दिलाया कि शांति कभी मुफ़्त नहीं मिलती, इसे अर्जित किया जाता है। और सपने देखने, उन्हें पूरा करने और नेतृत्व करने की स्वतंत्रता हमारी सुरक्षा करने वाले लोगों के कंधों पर मजबूती से टिकी है।’’

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत शांति के महत्व को समझता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर कोई उसे खतरे में डालने की कोशिश करता है, तो भारत उसकी भाषा में जवाब देना भी जानता है।’’

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक अस्थिरता से लेकर पश्चिम में आर्थिक उथल-पुथल के बावजूद दूरदर्शी नीति निर्माण और साहसिक राष्ट्रीय इरादे के कारण भारत विकास के एक प्रकाश स्तंभ के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत थोड़ा नहीं, बल्कि एक अरब सपनों का इतिहास लिख रहा है।’’

भाषा गोला नरेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments