scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशयुवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं राजस्थान सरकार : अशोक गहलोत

युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं राजस्थान सरकार : अशोक गहलोत

Text Size:

जयपुर, 13 जून (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि वह युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

गहलोत ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ”ऐसा लग रहा है कि राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य एवं भर्ती परीक्षाओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।”

उन्होंने कहा, ”सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री एवं तमाम विधायकों ने आरएएस भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदर्शनरत अभ्यर्थियों से कह दिया कि आपका काम हो जाएगा और उनकी भूख हड़ताल खत्म करवा दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बात के मायने होते हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”इस सब से अभ्यर्थियों में माहौल ऐसा बन गया कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी जिसके कारण उन्होंने अपनी तैयारी उसी अनुरूप कर दी। परन्तु आरपीएससी (राजस्‍थान लोक सेवा आयोग) ने परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ाई है जिससे अभ्यर्थियों में ‘कन्फ्यूजन’ की स्थिति है।”

गहलोत ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ”क्या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बात किए बगैर ही ऐसा वादा कर दिया? क्या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्रियों एवं मुख्यमंत्री के बीच इतनी संवादहीनता है कि हजारों युवाओं के भविष्य को लेकर किए गए उनके वादे की कोई गंभीरता नहीं है? इतने जरूरी विषय पर उपमुख्यमंत्री केवल पत्र क्यों लिख रहे हैं जबकि उन्हें तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर फैसला करवाना चाहिए।”

कांग्रेस नेता के अनुसार, ”भाजपा अपनी अंदरूनी राजनीति में चाहे कितनी भी उलझे परन्तु युवाओं के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ कैसे किया जा सकता है? मुख्यमंत्री जी को इतनी गर्मी में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से बात कर जल्द से जल्द फैसला करना चाहिए।”

भाषा

पृथ्‍वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments