scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशगोवा ऐप आधारित टैक्सी सेवा दिशानिर्देश में ओला, उबर जैसी कंपनियां शामिल नहीं होंगी : मुख्यमंत्री

गोवा ऐप आधारित टैक्सी सेवा दिशानिर्देश में ओला, उबर जैसी कंपनियां शामिल नहीं होंगी : मुख्यमंत्री

Text Size:

पणजी, 13 जून (भाषा) गोवा में ऐप आधारित टैक्सी सेवा के परिचालन के लिए तैयार किये जा रहे मसौदा दिशानिर्देश में ओला और उबर जैसी कंपनियों को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों माइकल लोबो और जीत अरोलकर ने टैक्सी संचालकों की मौजूदगी में सावंत से मुलाकात की और 20 मई को जारी ‘गोवा ट्रांसपोर्ट एग्रीगेटर्स गाइडलाइन्स 2025’ संबंधी चिंताओं पर चर्चा की। मसौदा दिशानिर्देश पर सुझाव देने और आपत्तियां जताने की अंतिम तिथि 30 जून है।

सांवत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘टैक्सी संचालकों को किसी प्रकार के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। उन्हें आशंका है कि दिशा-निर्देशों से ओला और उबर जैसी कंपनियों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे, जो गोवा के बाहर परिचालन कर रहे हैं। दिशा-निर्देशों का उद्देश्य ओला और उबर जैसी राष्ट्रीय कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के लिए द्वार खोलना नहीं है।’’

गोवा में मौजूदा समय में दो ऐप आधारित कैब सेवा प्रदाता – गोवा माइल्स और गोवा टैक्सी हैं।

अरोलकर ने कहा कि गोवा में टैक्सी संचालक चाहते हैं कि राज्य सरकार दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने से पहले उन्हें विश्वास में ले, क्योंकि उनका मानना ​​है कि राज्य के बाहर की बड़ी कंपनियां यहां ऐप आधारित कैब व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

इस बीच, लोबो ने कहा कि टैक्सी संचालक चाहते हैं कि सरकार दिशानिर्देशों को स्थगित रखे।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments