scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशअर्थजगत'लंदन टेक वीक’ में 350 से अधिक भारतीय कंपनियां शामिल

‘लंदन टेक वीक’ में 350 से अधिक भारतीय कंपनियां शामिल

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, नौ जून (भाषा) सोमवार को शुरू हुए ‘लंदन टेक वीक’ में 350 से अधिक भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां शामिल हुईं, जो इस आयोजन में देश का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है।

इन कंपनियों में द ब्लैक बॉक्स, डिजी ऑस्मोसिस, बहवान साइबरटेक, आर्य डॉट एआई, एमफैसिस, हेलिओस बैटरीज, फाइंड, हाइपररेडी, मनीहॉप और सियाम कंप्यूटिंग शामिल हैं।

लंदन के मेयर कार्यालय ने भारतीय भागीदारी में वृद्धि को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हाल ही में हस्ताक्षर किए जाने के बाद दोनों देशों के तकनीकी परिवेश के बीच मजबूती का उदाहरण बताया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लंदन टेक वीक में ‘एक्सट्रैक्ट’ को पेश करने की घोषणा की थी। यह योजना अधिकारियों और स्थानीय परिषदों के लिए एक एआई सहायक है, जिसे ब्रिटेन सरकार ने गूगल के समर्थन से विकसित किया है।

लंदन के मेयर के मुख्य प्रतिनिधि और लंदन एंड पार्टनर्स में भारत और पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय निदेशक हेमिन भरूचा ने लंदन में भारतीय कंपनियों की बढ़ती उपस्थिति को भारत-ब्रिटेन संबंधों की मजबूती का प्रमाण बताया।

उन्होंने कहा कि लंदन वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के इच्छुक भारतीय नवोन्मेषकों और निवेशकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments