scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाएं थाना प्रभारी: तमांग

मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाएं थाना प्रभारी: तमांग

Text Size:

गंगटोक, एक जून (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को राज्य के सभी पुलिस थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए सख्त और सक्रिय कदम उठाने का निर्देश दिया।

उन्होंने लोगों की सुरक्षा और युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन के खतरों से बचाने में स्थानीय थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सतर्क प्रवर्तन, जागरूकता अभियान और सामुदायिक सहयोग का आह्वान किया।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारियों और सिक्किम पुलिस के प्रत्येक सदस्य को सेवा और समर्पण के लिए बधाई दी।

नामची जिले के मंगले में तीसरे आईआरबीएन शिविर में सिक्किम पुलिस द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उन्होंने कहा, “आपका साहस हमारी शांति की रीढ़ है और आपकी ताकत हमारी सुरक्षा की नींव है।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments